अकड़ पड़ी ढीली….इमरान उकसाते रहे, कश्मीर पर मलेशिया ने नहीं खोली जुबान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने मलेशिया दौरे में कश्मीर का मुद्दा जोर-शोर से उठाया लेकिन इस बार मलेशिया ने चुप्पी साधे रखी.

अकड़ पड़ी ढीली....इमरान उकसाते रहे, कश्मीर पर मलेशिया ने नहीं खोली जुबान

मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने फिलिस्तीन के मुस्लिमों और म्यांमार के रखाइन प्रांत के रोहिंग्या पर तो बात की लेकिन कश्मीर का जिक्र नहीं किया.

अकड़ पड़ी ढीली....इमरान उकसाते रहे, कश्मीर पर मलेशिया ने नहीं खोली जुबान

हालांकि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बार-बार कश्मीर का मुद्दा उठाते रहे. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने अपने दोस्त महातिर को भारत के तेल आयात पर बैन से हो रहे नुकसान की भरपाई का आश्वासन भी दे दिया.

अकड़ पड़ी ढीली....इमरान उकसाते रहे, कश्मीर पर मलेशिया ने नहीं खोली जुबान

इमरान खान ने कहा, हम नुकसान की भरपाई करने को तैयार हैं क्योंकि हम देख रहे हैं कि कैसे भारत मलेशिया को तेल आयात को लेकर धमकियां दे रहा है. इमरान खान ने कहा, भारतीय सैन्य बलों ने कश्मीरी नेताओं और लोगों को उनके घर से उठाकर जेल में डाल दिया है. लेकिन जिस तरह से आपने कश्मीर घाटी में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है और हमारा साथ दिया है, उसके लिए मैं आपको शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

अकड़ पड़ी ढीली....इमरान उकसाते रहे, कश्मीर पर मलेशिया ने नहीं खोली जुबान

इमरान ने पिछले साल दिसंबर में मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित बैठक में शामिल नहीं हो पाने पर खेद जाहिर किया.

खान ने कहा, “कुछ देशों और हमारे दोस्तों में यह गलत अवधारणा थी कि सम्मेलन से मुस्लिमों में विभाजन हो जाएगा. जबकि, यह बात थी ही नहीं. मुझे लगता है कि यह मुस्लिम राष्ट्रों की जिम्मेदारी है कि वे पश्चिमी देशों और अन्य देशों को इस्लाम के बारे में बताएं. मैं कहना चाहता हूं कि दिसंबर में कुआलालंपुर में हुए सम्मेलन में शामिल नहीं होकर मैं बेहद दुखी हुआ था.”

अकड़ पड़ी ढीली....इमरान उकसाते रहे, कश्मीर पर मलेशिया ने नहीं खोली जुबान

बता दें कि भारत मलेशिया के खाद्य तेल का सबसे बड़ा खरीदार देश है लेकिन मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद की कश्मीर और नागरिकता कानून पर तीखी प्रतिक्रिया के बाद दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े हैं. हालांकि, भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर मलेशिया से खाद्य तेल के आयात पर प्रतिबंध नहीं लगाया है लेकिन व्यापारियों को ये निर्देश दिया है कि वे मलेशिया से खाद्य तेल का आयात ना करें.

रॉयटर्स एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने पाकिस्तान ने रिकॉर्ड स्तर पर मलेशिया से पाम आयल आयात किया. शिपमेंट पर नजर रखने वाले भारतीय डीलरों के मुताबिक, पाकिस्तान ने पिछले महीने मलेशिया से करीब 135000 टन पाम आयल का आयात किया.

रिफिनिटिव डेटा के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले भारत के मलेशिया से पाम आयल के आयात में 80 फीसदी की गिरावट आई है.

मलेशियन पाम आयल काउंसिल के मुताबिक, पिछले साल पाकिस्तान ने 10 लाख टन तेल आयात किया था जबकि भारत ने 40 लाख टन पाम आयल खरीदा था

वहीं, मलेशिया की पाम आयल ट्रेड बॉडी ने भी कहा है कि भारत का बैन अस्थायी है और बातचीत से समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा.

Leave a Reply