अरविंद केजरीवाल ने ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ की घोषणा करते हुए क्या कहा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ की घोषणा की है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”ये गारंटी केजरीवाल की गारंटी के नाम से लॉन्च की जा रही हैं. इस बारे में इंडिया गठबंधन के साथियों से चर्चा नहीं की गई है. लेकिन इंडिया गठबंधन के किसी भी साथी को इससे आपत्ति नहीं होगी.”

”इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अरविंद केजरीवाल इन गारंटियों को पूरा करवाएंगे.”

अरविंद केजरीवाल ने ये 10 गारंटी की घोषणा की

  • देश के अंदर 24 घंटे बिजली का इंतज़ाम किया जाएगा.
  • देश के सारे सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा.
  • देश के हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाए जाएंगे.
  • देश की जितनी ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है उसको वापस लिया जाएगा.
  • अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा.
  • किसानों को एमएसपी के आधार पर फसलों के पूरे दाम दिए जाएंगे.
  • दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा.
  • एक साल के अंदर दो करोड़ लोगों को रोज़गार दिया जाएगा.
  • देश से भ्रष्टाचार ख़त्म किया जाएगा.
  • व्यापारियों के लिए व्यापार करने का रास्ता आसान किया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में एक जून तक अंतरिम ज़मानत मिली हुई है.

Leave a Reply