71 साल से ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को डराता है ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 71 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीतने की नाकामी को भुलाकर विराट की कप्तानी में 6 दिसंबर से शुरू हो रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी|स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बिना खेल रही कमजोर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ भारत को पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेलना हैं

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज साल 1947 में आजादी के बाद लाला अमरनाथ की कप्तानी में खेली थी. उस दौरे पर भारत को कंगारू टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से शिकस्त दी थी. भारत अब तक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. 1947 दौरे को मिलाकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में कुल 11 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. जिनमें से उन्हें 8 सीरीज में कंगारू टीम से शिकस्त मिली है. हालांकि भारत 1980-81, 1985-86, 2003-04 में 3 सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा है|

वहीं अब तक टीम इंडिया के कुल 13 कप्तान ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके है, लेकिन वह टेस्ट सीरीज जीतने में कामियाब नहीं हुए. भारत ने 1980-81 में सुनील गावस्कर, 1985-86 में कपिल देव और 2003-04 में सौरव गांगुली की कप्तानी में कुल 3 टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने की उपलब्धि हासिल की थी|

71 साल से ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को डराता है ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड (टेस्ट फॉर्मेट)

1. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान लाला अमरनाथ) – 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1947-1948 – ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता

2. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान चंदू बोर्डे / मंसूर अली खान पटौदी) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1967-1968 – ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता

3. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान बिशन सिंह बेदी) – 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1977-1978 – ऑस्ट्रेलिया 3-2 से जीता

4. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान सुनील गावस्कर) – 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1980-1981 – सीरीज 1-1 से ड्रॉ

5. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान कपिल देव) – 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1985-1986 – सीरीज 0-0 से ड्रॉ

6. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन) – 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1991-1992 – ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता

7. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान सचिन तेंदुलकर) – 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1999-2000 – ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता

8. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान सौरव गांगुली) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2003-2004 – सीरीज 1-1 से ड्रॉ

9. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान अनिल कुंबले) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2007-2008 – ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता

10. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान एमएस धोनी) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2011-2012 – ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता

11. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान एमएस धोनी/ विराट कोहली) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2014-2015 – ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता

71 साल से ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को डराता है ये रिकॉर्ड टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, यहां भारतीय टीम ने कुल 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने महज 5 टेस्ट जीते हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 28 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और 11 टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं|टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया 1977-78 के दौरे पर बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में यहां पहला टेस्ट मैच जीता था. इस दौरे पर भारत ने कुल दो टेस्ट मैच जीते थे. मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने 222 रनों से कंगारू टीम को मात दी. उसके बाद सिडनी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन से धूल चटा दी|

इसके बाद टीम इंडिया ने 1981 में सुनील गावस्कर की कप्तानी में मेलबर्न में 59 रनों से टेस्ट मैच जीता था. 2003 में भारत ने सौरव गांगुली की कप्तानी में एडिलेड टेस्ट मैच 4 विकेट से जीता था|

2008 में भारत ने अनिल कुंबले की कप्तानी में दुनिया की सबसे तेज पिच मानी जाने वाली पर्थ पर 72 रनों से टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया था. आपको बता दें कि भारत यह टेस्ट सीरीज जीत सकता था, लेकिन सीरीज में अंपायरों के खराब फैसलों ने भारत से यह मौका छीन लिया|

टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत

1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 30 दिसंबर 1977 – 4 जनवरी 1978 – मेलबर्न – भारत 222 रनों से जीता 

2. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 7 जनवरी 1978 –  12 जनवरी 1978 – सिडनी – भारत पारी और 2 रन से जीता 

3. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 7 फरवरी 1981 – 11 फरवरी 1981 – मेलबर्न – भारत 59 रनों से जीता 

4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 12 दिसंबर 2003 – 16 दिसंबर 2003 – एडिलेड – भारत 4 विकेट से जीता

5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 16 जनवरी 2008 –  19 जनवरी 2008 – पर्थ – भारत 72 रनों से जीता

Leave a Reply