Republic Day Parade Live Streaming: जानें कब और कहां देखें परेड

शनिवार को देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस को देखते हुए देशभर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजधानी दिल्ली में शनिवार को राजपथ पर परेड निकाली जाएगी, जिसमें भारत दुनियाभर को अपनी ताकत दिखाएगा. परेड के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजपथ पर मौजूद रहेंगे. 26 जनवरी की परेड सुबह 9 बजे शुरू होगी, अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं, तो यहां जान सकते हैं.

कब शुरू होगी परेड?

गणतंत्र दिवस परेड सुबह करीब 9 बजे शुरू होगी. ये परेड 90 मिनट तक चलेगी.

कहां लाइव देख सकते हैं?

गणतंत्र दिवस की परेड को दूरदर्शन प्रसारित करता है. दूरदर्शन के Youtube Channel पर भी इसे देखा जा सकता है.

आजतक पर भी देख सकेंगे लाइव

इसके अलावा आप इस परेड को aajtak.in पर भी लाइव देख सकते हैं. Aajtak के App, Youtube, Facebook, Twitter पर भी इसे लाइव दिखाया जाएगा.

क्या ट्रैफिक रूट में होगा बदलाव?

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली और उससे सटे इलाकों में ट्रैफिक रूट में बदलाव रहेगा. दिल्ली पुलिस की ओर से पूरा रूट जारी किया गया है.

Leave a Reply