जनसमस्या निवारण शिविर कल से

कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया ने जिला स्तर पर संचालित योजनाओं एवं कार्यों के मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा करने के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन करने के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने अपने आदेश में विकासखण्ड मंडला के अंतर्गत गांव पौंड़ीमाल में 9 जनवरी, मवई विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम हर्राटोला में 16 जनवरी को तथा विकासखण्ड घुघरी के अंतर्गत ग्राम नैझर में 23 जनवरी को लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए जनसमस्या निवारण शिविर की तिथियाँ निर्धारित कर दी हैं।

कलेक्टर ने उक्त शिविरों में लोगों की समस्याओं के निवारण की जांच करने के लिए तीनों विकासखंडों के तीनों गांवों में फॉलोअप शिविरों का भी आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पौंड़ीमाल में एक फरवरी, हर्राटोला में 8 फरवरी तथा नैझर में 15 फरवरी को फॉलोअप शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। श्री जटिया ने कहा है कि उक्त शिविरों में निर्धारित तारीखों पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपने विकासखण्ड एवं ग्राम स्तरीय अमले के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगे। शिविर में सभी अधिकारी अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी एवं उनकी प्रगति से उपस्थित ग्रामीणजनों को अवगत कराएगे। शिविर के दिन प्रत्येक विभाग उनके द्वारा संचालित योजनाओं के 5-5 हितग्राहियों को शिविर स्थल पर ही लाभ वितरित करेंगे।

 

Leave a Reply