मोदी से कम-शाह से ज्यादा, ट्विटर पर ऐसा गुजरा राहुल गांधी का साल 2019

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के द्वारा साल 2019 की सबसे चर्चित हस्तियों और मुद्दों की लिस्ट जारी की गई है. राजनीतिक हस्तियों में फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़ी हस्ती बनकर उभरे हैं, नंबर दो पर राहुल गांधी रहे. वहीं महिला नेताओं में इस बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाजी मारी है. 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर किए गए पीएम मोदी को ट्वीट को ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ द ईयर’ माना गया है.

नंबर 1 नेता बने नरेंद्र मोदी

ट्विटर की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उनमें पुरुष नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर 1 हैं. ये लिस्ट उन ट्विटर हैंडल की है, जिनका जिक्र सबसे ज्यादा बार ट्विटर पर हुआ. नंबर दो पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नंबर तीन पर बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह हैं.

गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव का साल रहा यही कारण है कि सोशल मीडिया पर राजनेता पूरी तरह से छाए रहे. अगर राहुल गांधी की बात करें तो राहुल ने इस बार राफेल विमान सौदे का मुद्दा जोरशोर से उठाया था, हर रोज वह सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट करते थे यही कारण रहा कि सोशल मीडिया पर राहुल लगातार चर्चा में रहे.

2019 में नेताओं की लिस्ट

1.    नरेंद्र मोदी

2.    राहुल गांधी

3.    अमित शाह

4.    अरविंद केजरीवाल

5.    योगी आदित्यनाथ

महिला नेताओं में स्मृति नंबर 1

अगर महिलाओं नेताओं की लिस्ट पर नज़र डालें तो स्मृति ईरानी इसमें नंबर वन रहीं. बता दें कि स्मृति ईरानी ने इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके ही गढ़ अमेठी में मात दी थी, दूसरे नंबर पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा रही हैं. प्रियंका ने इसी साल राजनीति में आधिकारिक तौर पर एंट्री ली थी.

नंबर तीन पर दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रहीं, इसी साल उनका निधन हो गया था. इसके अलावा युवा महिला नेताओं में प्रियंका चतुर्वेदी, अलका लांबा, आतिशी मर्लेना जैसे नाम शामिल हैं.

महिला नेताओं की लिस्ट

1.    स्मृति ईरानी

2.    प्रियंका गांधी वाड्रा

3.    सुषमा स्वराज

4.    निर्मला सीतारमण

5.    ममता बनर्जी

अगर गोल्डन ट्वीट की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मई को चुनावी नतीजों के बाद जो ट्वीट किया था, वह साल का नंबर 1 ट्वीट बना. पीएम मोदी ने तब ट्वीट किया था, ‘सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत’. पीएम का ये ट्वीट 1 लाख 17 हजार बार रिट्वीट किया गया था.




Leave a Reply