PM मोदीजी को मिलेगा ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. आज पीएम मोदी को संयुक्त रुप से ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा. जानें इस अवार्ड के बारे में और उन कामों के बारे में जिसकी वजह से मोदी को यह अवार्ड दिया जा रहा है…

इन कदमों के लिए PM मोदी को मिलेगा 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड

पीएम मोदी को पर्यावरण सरंक्षण और जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम पर अंकुश लगाने के प्रयासों में सराहनीय नेतृत्व प्रदान करने के लिए ‘पॉलिसी लीडरशिप’ श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है. साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों इससे सम्मानित किया जाएगा

 

इन कदमों के लिए PM मोदी को मिलेगा 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड

किसे मिलता है ये अवार्ड- चैम्पियंस ऑफ द अर्थ अवॉर्ड यूनाइटेड नेशंस का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार है, जो सरकारी, निजी क्षेत्र और सिविल सोसायटी के उन लोगों को दिया जाता है, जिनके कामों ने पर्यावरण पर सकारात्मक असर डाला है. जानते हैं पीएम मोदी द्वारा किए गए वो बड़े कार्य जिनकी वजह से उन्हें इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया…

इन कदमों के लिए PM मोदी को मिलेगा 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन- भारत ने सौर ऊर्जा की शक्ति से जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने के लिए कई देशों के गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और विश्व के अन्य प्रतिष्ठित नेताओं ने संयुक्त रूप से नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया था

 

इन कदमों के लिए PM मोदी को मिलेगा 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड

‘सिंगल यूज’ प्लास्टिक- भारत को पॉलीथीन जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक प्रोडक्ट से मुक्त कराने को लेकर भारत सरकार की ओर से कई प्रयास किए गए. इन प्रयासों की संयुक्त राष्ट्र ने भी तारीफ की है.

 

इन कदमों के लिए PM मोदी को मिलेगा 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड

ऊर्जा के क्षेत्र में काम- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने नवीकरणीय सोर्स से बिजली उत्पादन में काम किया है.

 

इन कदमों के लिए PM मोदी को मिलेगा 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड

अन्य कार्य- मोदी की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री के रुप में भी किए गए कार्यों को भी सराहा गया है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर 2 पुस्तकें भी लिखी हैं.

Leave a Reply