ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, शीतलहर के कारण 17 ट्रेनें लेट

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. उत्तर भारत में आज पारा 4 डिग्री तक जा गिरा. दिल्ली में सुबह साढ़े 5 बजे तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया. ये इस मौसम का सबसे कम तापमान है. पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. लोगों से इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यातायात पर भी इसका असर देखा जा रहा है.

उत्तर भारत में ठंड के कारण कई रेल सेवा काफी प्रभावित देखने को मिली है. ठंड के असर के कारण 17 ट्रेनों लेट हो गई हैं. इन ट्रेनों में अमृतसर एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, सप्तक्रांति, गोरखधाम, कालिंदी, ब्रह्मपुत्रा, वैशाली, रेवा, पूर्वा एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेन करीब 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.

late-train_122719100432.jpg

वहीं देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में है. दिल्ली में लगातार लुढ़कते पारे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है. दिल्ली में दिसंबर की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है. दिल्ली में शुक्रवार को तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है. जिसके कारण ठंड थोड़ी ज्यादा बढ़ सकती है. साथ ही मौसम विभाग के जरिए बारिश का अनुमान भी लगाया गया है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बारिश हो सकती है.





Leave a Reply