सेना ने पेश की मानवता की मिसाल, सीमा पार करने वाले PoK नागरिक को भेजा वापस

भारतीय सेना के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए गलती से सीमा पार करने वाले पीओके के एक नागरिक को पाकिस्तानी सेना को वापस दे दिया. दरअसल, 32 साल के शब्बीर अहमद गलती से लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार करते हुए जम्मू-कश्मीर के तंगधार इलाके में घुस आए थे.

स्थानीय लोगों की मदद से सेना के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया था. शब्बीर अहमद को मानवीय आधार पर चिकित्सा प्रदान की गई. अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है.

सेना ने कहा शब्बीर अहमद को सम्मान के साथ रखा और उनकी जरूरतों तो पूरा किया. भारतीय सेना ने उन्हें पीओके वापस भेजने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया. जिसके बाद गुरुवार को तंगधार के एसडीएक ने उन्हें टिथवाल क्रॉसिंग पॉइंट पर पीओके के प्रशासन को सौंप दिया. इस दौरान वहां मौजूद पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय सेना की मानवीयता की सराहना की.




Leave a Reply