पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त, सोनिया गांधी ने दी मंजूरी

hardik patel gujrat congress

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रसिडेंट के तौर पर हार्दिक पटेल के नाम के प्रस्ताव पर शनिवार को मुहर लगा दी। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का तत्काल प्रभाव से वर्किंग प्रसिडेंट नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, राज्य के तीन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है, ये हैं- आणंद के लिए महेन्द्र एच. परमार, देवभूमि द्वारका के लिए यासीन गज्जन और सूरत के लिए आनंद चौधरी।

अमित चावड़ा इस वक्त गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। इससे पहले, इसी साल पाटीदार नेता को साढ़े तीन साल पुराने दंगा केस में अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

हार्दिक पटेल की नियुक्ति के बाद कांग्रेस की कोशिश है कि आर्थिक तौर पर संपन्न पाटीदार समुदाय में अपनी गहरी बैठक बनाई जाए। लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस से जुड़े हार्दिक पटेल ने पाटीदारों के लिए नौकरी और शैक्षणिक संस्थानों में रिजर्वेंशन का वादा कर चुनाव प्रचार किया था। राज्य विधानसभा में परेश दनानी की तरफ से नेतृत्व करने के बाद दोनों शीर्ष स्थानों पर पाटीदार समुदाय के नेताओं का कब्जा हो गया है।

दनानी सौराष्ट्र से विधायक हैं जबकि हार्दिक पटेल उत्तरी गुजरात से आते हैं।

Leave a Reply