ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट की तेज आंधी चली. जिसमें BSE कंपनियों का मार्केट कैप एक दिन में करीब 11 लाख करोड़ रुपये साफ हो गया है. ऑटो इंडेक्स करीब 6 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया. दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से सभी कंपनियों के शेयर बाजार खुलते ही बिखर गए. 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट शेयरों में देखी गई. सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की लिस्ट में ये 10 शेयर रहे.

ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

अदानी पावर (ADANI POWER) में 26.25% की गिरावट देखी गई. अब एक शेयर की कीमत 30.35 रुपये हो गया है. पावर सेक्टर में इस कंपनी का बड़ा नाम है.

ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

मदरसन सुमी (MOTHERSUMI) में 24.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अब एक शेयर की कीमत 68.05 रुपये हो गया है. मदरसन सुमी ऑटो पार्ट्स बनाती है.

ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

ग्लेनमार्क (GLENMARK) में गुरुवार को 22.91 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. अब एक शेयर की कीमत 68.05 रुपये हो गया है. ग्लेनमार्क फॉर्मा कंपनी है.

ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBIN) में 13.23 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक शेयर का भाव गिरकर 212.75 रुपये हो गया है.

ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) में करीब 12.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को एक शेयर का भाव गिरकर 62.60 रुपये पर पहुंच गया है.

ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

एक्सिस बैंक (AXIS BANK) के शेयर में गुरुवार को करीब 12.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, कोरोना वायरस की वजह से एक शेयर का भाव 542.85 रुपये पर पहुंच गया है.

ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

आईटी (ITC) के शेयर में गुरुवार को करीब 11 फीसदी गिरे, एक शेयर का भाव 156.25 रुपये पर पहुंच गया है. यह एक FMCG कंपनी है.

ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

स्पाइस जेट (SPICE JET) के शेयर में भी गुरुवार बड़ी गिरावट दर्ज की गई. करीब 20 फीसदी की गिरावट के साथ एक शेयर का भाव अब 48.55 रुपये पर पहुंच गया है.

ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

भारत पेट्रोलियम (BPCL) के शेयर में 14.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके एक शेयर का भाव करीब 345 रुपये पहुंच गया है. इस कंपनी की हिस्सेदारी सरकार जल्द बेचने वाली है.

ऐसी चली आंधी कि 11 लाख करोड़ झटके में साफ, ये 10 शेयर गए बिखर

टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) के शेयर में 11 साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. शेयर 11 फीसदी की गिरावट के साथ 88 रुपये पर बंद हुआ. इंट्राडे के दौरान यह शेयर 85 रुपये तक भी पहुंच गया था. 

Leave a Reply