चीन में कोरोना मरीज़ों से भर रहे अस्पताल, WHO ने जताई चिंता

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि चीन में कोविड-19 की नई लहर के बीच अस्पताल मरीज़ों से भर रहे हैं.

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी चीफ़ डॉक्टर माइकल रायन ने कहा कि भले ही अधिकारी मरीज़ों की संख्या कम बता रहे हैं, लेकिन इंटेंसिव केयर यूनिट्स (आईसीयू) भरी हुई हैं.

चीन के आंकड़े बताते हैं कि बुधवार को कोविड से किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन महामारी के असल प्रभाव को लेकर संदेह है.

चीन में कोरोना महामारी बढ़ने के साथ ही हाल के दिनों में राजधानी बीजिंग और अन्य शहरों में अस्पताल में मरीज़ों की संख्या बढ़ गई है.

साल 2020 से चीन ने तथाकथित ज़ीरो कोविड नीति के तहत तमाम स्वास्थ्य प्रतिबंध लगाए हैं.

लेकिन, इस नीति के अर्थव्यवस्था पर दुष्प्रभाव को देखते हुए सरकार ने दो हफ़्ते पहले कुछ नियमों में ढील भी दी है.

तब से कोरोना के मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है. साथ ही बुज़ुर्गों में मौत के मामले बढ़ने का डर भी पैदा हो गया है.

इस स्थिति के बावजूद चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़, कोरोना से मंगलवार को पांच और सोमवार को दो लोगों की मौत हुई है.

डॉक्टर रायन ने चीन से कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति की जानकारी देने के लिए कहा है.

उन्होंने कहा, ”चीन में आईसीयू में बहुत कम संख्या बताई जा रही है, लेकिन असल में आईसीयू भर रहे हैं.”

”हम हफ़्तों से ये कह रहे हैं कि इस बेहद संक्रामक वायरस को सिर्फ़ सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक नियमों से पूरी तरह से रोकना बहुत मुश्किल है.”

डॉक्टर रायन ने जेनेवा में कहा, ”वैक्सीनेशन इससे बाहर निकलने का रास्ता हो सकता है.”

Leave a Reply