केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना संक्रमित

नईदिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री #धर्मेंद्रप्रधान कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा,

“#COVID19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूँ और स्वस्थ हूं।”

धर्मेंद्र प्रधान से पहले केंद्र सरकार में गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। भाजपा नेता व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , बी एस येदुरप्पा भी कोरोना संक्रमित होकर इलाज करा रहे हैं।

अमित शाह रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। अमित शाह ने लिखा था, “कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। मैं ठीक हूं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। हाल ही में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से मैं अनुरोध करता हूं कि वे सचेत रहें और स्वयं ही पृथक-वास में चले जाएं।’’

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। उन्होंने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी। स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया, ”मुझे कोरोना (वायरस संक्रमण) के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे, जिसके चलते मैंने कोविड-19 की जाँच कराई। जांच में मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।” उन्होंने कहा, ”मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वे संबद्ध दिशानिर्देशों के अनुसार स्वयं को पृथक कर लें और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा लें।” ‬

DharmendraPradhan #CentralGovernment #ModiSarkar #Corona #Covid19 #CoronaVirus

Leave a Reply