अटल के जीवन में नहीं रहा सत्ता का मोह, दुनिया में पेश की मजबूत भारत की तस्वीर: शाह

पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती है. इस मौके पर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी देशभर में कई कार्यक्रम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार सुबह ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने लिखा, ‘अटल जी ने जीवन में सत्ता का मोह नहीं रखा.’

अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी. विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा. उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा.’

भाजपा अध्यक्ष ने आगे लिखा, ‘अटल जी ने जहां एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरुप दिया, वहीं दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण परमाणु परिक्षण व कारगिल युद्ध जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई. अटल जी की जन्मजयंती के अवसर पर उन्हें कोटि- कोटि वंदन.’

बता दें कि अमित शाह के अलावा भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. बीजेपी के ट्विटर हैंडल पर अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का कुछ हिस्सा और उनकी तस्वीरों की वीडियो ट्वीट की गई.

गौरतलब है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण करेंगे, लखनऊ विधानसभा के बाहर अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट की मूर्ति यूपी सरकार द्वारा तैयार की गई है. अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ से पांच बार सांसद चुने जा चुके हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार के द्वारा अटल भूजल योजना का भी ऐलान किया गया है, जिसके तहत 8000 से अधिक गांवों में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा.




Leave a Reply