2016 में ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद सुंदर पिचाई ने कहा था- गूगल में डर का माहौल

   https://youtu.be/MIGzr7RQjJY

 

सैन फ्रांसिस्को में गूगल के मुख्यालय में एक बैठक का एक वीडियो लीक हो गया है जिससे यह पता चला है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई और अन्य अधिकारी खुश नहीं थे। अमेरिका में 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद गूगल के अधिकारियों ने एक बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने अपने कर्मचारियों से कहा था कि खुद को नए माहौल में ढालना होगा। वीडियो लीक होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी बिफर गई है।

इस बैठक का लीक हुआ एक घंटे का वीडियो दक्षिणपंथी न्यूज वेबसाइट ब्रीटबार्ट ने बुधवार को जारी किया है। ब्रीटबार्ट वेबसाइट ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीफन बैनन संचालित करते हैं। इसी वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि ट्रंप की जीत से गूगल के लोग खुश नहीं थे। दरअसल गूगल के विदेशी कर्मचारी नहीं चाहते थे कि ट्रंप राष्ट्रपति बनें।

रिपब्लिकन ने जांच की मांग की 

वीडियो के सामने आने पर डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन मैनेजर ब्रैड पार्सकेल ने कहा कि गूगल का यह रवैया इस देश के लिए खतरा है। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को कांग्रेस में तलब करने और कंपनी की जांच करने की मांग की है।

Leave a Reply