सभी ग्राहकों को निपटाने होंगे ये तीन काम नहीं तो सेवा बंद कर दी जाएगी 30 नवम्बर तक

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके ल‍िए इस महीने की आख‍िरी तारीख तक कुछ काम निपटाने जरूरी हैं. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके लिए दिसंबर महीने से कई चीजें बदल जाएंगी. आगे जानें ऐसी ही तीन चीजों के बारे में|

1.नेट बैंक‍िंग हो जाएगी बंद:

Image result for net bankingअगर आप चाहते हैं कि एक दिसंबर से आपकी नेट बैं‍क‍िंग बंद न हो, तो जल्द से जल्द अपने खाते में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें. भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि अगर आप ने अभी तक अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से रजिस्टर नहीं किया है, तो आपको यह काम 30 नवंबर तक कर लेना चाह‍िए. 

यह काम न करने की सूरत में 1 दिसंबर से आपकी नेट बैंक‍िंग बंद हो जाएगी. नेट बैंकिंग बंद होने की वजह से आपके ल‍िए ऑनलाइन लेन-देन करना काफी मुश्क‍िल हो जाएगा.

 

2.एसबीआई बडी: 

आप ने अगर अपने एसबीआई बडी वॉलेट में कुछ पैसे रखे हैं, तो उन्हें जल्द निकाल लें| क्योंकि 30 नवंबर के बाद यह वॉलेट बंद हो जाएगा| एसबीआई ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राहकों का जो भी बैलेंस इस वॉलेट में है, वे उसे जल्द विद्ड्रॉ कर लें|

Image result for sbi

3. पेंशन हो जाएगी बंद: 

ये भी ध्यान रखें कि अगर आप भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच से पेंशन लेते हैं, तो आपको 30 नवंबर, 2018 तक जीवन प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो एक दिसंबर से आपकी पेंशन रुक सकती है|

Related image

ये तीन चीजें हैं, जो आपको इस महीने के अंत तक किसी भी हाल में पूरी करनी होंगी. अगर आप इन्हें पूरा नहीं करते हैं, तो 1 दिसंबर से आपके लिए दिक्कत पेश आ सकती है|

 

 

 

Leave a Reply