कांग्रेस का ऐलान- सिर्फ महिलाओं के खाते में जाएंगे 72 हजार

सिर्फ महिलाओं के खाते में जाएंगे पैसे:

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि इस योजना के तहत देश के सबसे गरीब 5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा यानी करीब 25 करोड़ लोगों को इससे लाभ होगा. उन्होंने बताया कि ये कोई टॉप अप स्कीम नहीं है, इसके तहत सिर्फ महिलाओं के खाते में ही 72 हजार रुपए सालाना जाएंगे. सुरजेवाला ने बताया कि ये स्कीम शहर और गांव दोनों के गरीबों को लाभ पहुंचाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने पहले भी गरीबी को कम किया है, अभी देश में जो 22 फीसदी गरीबी है इस योजना से वो भी खत्म होगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और उन्हें पाखंडी बताया. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी आज इस स्कीम का विरोध कर रही है, पाखंडी नरेंद्र मोदी अमीरों का कर्ज तो माफ कर रहे हैं लेकिन गरीबों को फायदा पहुंचाने वाली इस स्कीम का विरोध कर रहे हैं.

Leave a Reply