अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना पीड़ित, आंकड़ा 3 लाख पार

दुनिया भर में 76 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में हैं. इस बीमारी से अब तक विश्व भर के अलग-अलग देशों के 4 लाख 24 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. दुनिया भर में कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद टॉप 4 में शामिल है. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार हो चुका है. वहीं 5वें स्थान पर काबिज ब्रिटेन में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3 लाख से अभी कम है.

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस की चपेट में आए तमाम देशों में से भारत रूस, ब्राजील और अमेरिका से पीछे है. रूस में 5 लाख 10 हजार 761 लोग संक्रमण की चपेट में हैं, जबकि यहां अब तक 6,705 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 8 लाख 28 हजार 810 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिनमें से अब तक 41,828 लोगों की मौत हो गई है.

वहीं अमेरिका में कोविड 19 के सबसे ज्यादा मरीज है. यहां दुनिया भर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के शिकार लोग हैं, तो वहीं यहां सबसे ज्यादा लोगों की इस बीमारी की चपेट में आने से मौत हुई है. अमेरिका में संक्रमितों की तादाद 20 लाख 43,656 है, जबकि 1 लाख 14,471 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से संक्रमितों की तादाद बढ़कर 308993 हो गई है. इनमें से अब तक 154330 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि अभी एक्टिव मामले 145779) हैं. इस महामारी से अब तक 8884 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए टॉप 4 में पहुंच गया. इससे पहले कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित इटली और स्पेन को पीछे छोड़ते हुए भारत कोरोना संक्रमितों के मामले में आगे बढ़ गया.

वहीं, भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां 1 लाख 1,141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 3,717 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है. राज्य में 49616 एक्टिव कोरोना केस हैं, जबकि 47,796 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

Leave a Reply