फ़िल्म ‘लापता लेडीज़’ ऑस्कर अवॉर्ड की रेस से हुई बाहर; किन फ़िल्मों को चुना गया है ?

फ़िल्म ‘लापता लेडीज़’ 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 की रेस से बाहर हो गई है. इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म की कैटेगरी में ‘लापता लेडीज़’ शॉर्टलिस्ट नहीं हुई है.

‘लापता लेडीज़’ फ़िल्म ऑस्कर अवॉर्ड के लिए इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म की कैटेगरी में भारत की आधिकारिक एंट्री थी.

Film 'Missing Ladies' out of Oscar Award race
Film ‘Missing Ladies’ out of Oscar Award race

इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म की कैटेगरी के लिए अन्य 15 फ़िल्मों को शॉटलिस्ट किया गया है.

किन फ़िल्मों को चुना गया है?

  • ब्राजील- आई एम स्टिल हेयर
  • कनाडा- यूनिवर्सल लैंग्वेज
  • चेक गणराज्य- वेव्स
  • डेनमार्क- द गर्ल विद द नीडल
  • फ्रांस- एमिलिया पेरेज़
  • जर्मनी- द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग
  • आइसलैंड- टच
  • ब्रिटेन- संतोष

इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म की कैटेगरी में चुनी गई फ़िल्में

Leave a Reply