
अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा. इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम का उद्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों किया जा सकता है.
हिटमैन रोहित शर्मा इस स्टेडियम के विहंगम दृश्य को देखकर रोमांचित हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आश्चर्यजनक… स्टेडियम के बारे में इतना सुनने के बाद वहां खेलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.
Looks amazing heard so much about it, can’t wait to play there @BCCI 😁 https://t.co/0bb5rLpSGr
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 19, 2020
इस स्टेडियम से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी काफी प्रभावित दिखे. गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, ‘अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर खुशी हुई.. एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर इस मैदान से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं. ईडन में हजारों लोगों की तादाद को देखकर बड़ा हुआ.. इस स्टेडियम को 24 तारीख को देखने के लिए बेसब्र हूं.’
The Sun is out! 🌞#MoteraStadium
— BCCI (@BCCI) February 19, 2020
Ahmedabad, India 🇮🇳 pic.twitter.com/JYAC886Bd4
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लिखा- शानदार लग रहा है. हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के लिए संजोने वाला पल. विश्व स्तरीय सुविधा- 110,000 से अधिक की क्षमता.
Looks simply spectacular. A moment to cherish for every Indian cricket lover. World class facility seating 110,000 plus @JayShah #MoteraStadium 🇮🇳🏏 https://t.co/qewlb8XMAw
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 19, 2020
दरअसल, इस स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया गया है. सबसे पहले यह स्टेडियम 1982 में बना था. इसके लिए गुजरात सरकार ने 50 एकड़ जमीन दी थी.
1983 से इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जाने लगा. अब तक मोटेरा में एक टी-20 इंटरनेशनल, 12 टेस्ट मैच और 24 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले आयोजित किए जा चुके हैं.