अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नया सरप्राइज़ लेकर सामने आए हैं. डिस्कवरी के बेहद चर्चित कार्यक्रम ‘Man vs Wild’ के एक एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ कुछ एडवेंचर करते नज़र आएंगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रधानमंत्री घने जंगल में इस सफर पर निकले हैं.
भाजपा ने निकाली कांग्रेस के वचन पत्र की अर्थी
Man vs Wild के एंकर बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस कार्यक्रम का एक टीज़र जारी किया है. उन्होंने लिखा कि दुनिया के 180 देशों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अनदेखा अंदाज देखने को मिलेगा. जिसमें वह मेरे साथ भारत के जंगली इलाके में चलेंगे, इस दौरान पशु संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर बात भी करेंगे.