
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्टेट ऑफ द यूनियन का संबोधन दिया. अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी कैंपेन की बिसात बिछा दी साथ ही साथ इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अपना प्लान बताया. लेकिन ट्रंप का संबोधन जैसे ही खत्म हुआ तो कुछ ऐसा हुआ जो शायद संबोधन से अधिक सुर्खियां बटोर रहा है. अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने भाषण खत्म होते ही डोनाल्ड ट्रंप की स्पीच की कॉपी को फाड़ दिया.
नैन्सी पेलौसी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच काफी लंबे समय से अनबन चलती आई है. नैन्सी पैलोसी की कोशिशों के बाद ही अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पास हो पाया था. बुधवार को जब डोनाल्ड ट्रंप ने हाउस ऑफ रिप्रेंजटेटिव में अपना संबोधन शुरू किया, तो वह अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिका के विकास में तेजी लाई.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का ये भाषण ठीक तब आया है जब एक दिन बाद ही अमेरिकी सीनेट में उन्हें महाभियोग की प्रक्रिया पर बयान देना है. ऐसे में राष्ट्रपति के भाषण में डेमोक्रेट्स के सांसद भी रहे और कई बार उन्होंने तंज कसा.
#WATCH US House Speaker Nancy Pelosi tore a copy of US President Donald Trump’s speech at the end of his third State of the Union Address, in Washington DC. pic.twitter.com/TY4L5dAme7
— ANI (@ANI) February 5, 2020
संसद में जैसे ही संसद में राष्ट्रपति का भाषण खत्म हुआ तो हर कोई खड़े होकर तालियां बजा रहा था. लेकिन तभी नैन्सी पैलोसी अपनी सीट पर खड़ी हुईं तो तुरंत डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की कॉपी को फाड़ दिया. जिसके बाद सदन में हूटिंग भी हुई.
सभा खत्म होने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने एक मीम ट्वीट कर नैन्सी पैलोसी पर निशाना साधा. मीम में एक कार्टून रोते हुए एक कागज़ को फाड़ रहा है. माइक पॉम्पियो के अलावा अन्य रिपबल्किन नेताओं ने नैन्सी पैलोसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
गौरतलब है कि इसी साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है. फरवरी में ही प्राइमेरी के लिए प्रचार शुरू हो जाएगा और डोनाल्ड ट्रंप के इसी भाषण को रिपब्लिकन के चुनावी प्रचार का आगाज़ माना जा रहा है.