डॉक्टरों की लापरवाही, जिंदा बुजुर्ग को मृत घोषित कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

Madhya Pradesh, Madhya Pradesh doctors, alive man, postmortem, District Civil Hospital

मध्य प्रदेश के सागर जिले में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां डॉक्टरों ने एक बुजुर्ग को मृत घोषित करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हालांकि वह जीवित था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, काशीराम नाम के एक शख्स का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. गुरुवार रात अस्पताल के डॉक्टरों ने काशीराम को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई कि काशीराम सोनी (72) निवासी नौगांव छतरपुर की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

इसके बाद बीना थाना प्रभारी अनिल मौर्य मृत का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे तो बुजुर्ग की सांसें चल रही थीं. वृद्ध को तत्काल अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया गया और फिर से इलाज शुरू किया गया. हालांकि इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह 10:20 बजे बुजुर्ग की मौत हो गई.

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉक्टर एसआर रोशन ने इस घटना को डॉक्टर की लापरवाही करार दिया और जांच की बात कही है. सीएमओ ने कहा कि इस मामले में डॉक्टर अविनाश सक्सेना की लापरवाही सामने आई है. घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *