जम्मू-कश्मीर में अपनी सीट नहीं बचा पाईं महबूबा मुफ़्ती

जम्मू और कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर वोटों की काउंटिंग जारी है. यहां से NC (नेशनल कांफ्रेंस) से हसनैन मसूदी, कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर और PDP (पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) से महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं.

अनंतनाग सीट से नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी 37629 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर 29520 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और PDP की महबूबा मुफ़्ती 28094 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. चूंकि अनंतनाग में सिर्फ 12 फीसदी के करीब वोटिंग हुई थी तो ऐसे में अब मुफ़्ती की वापसी मुश्किल ही है.

महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट करके लिखा-

“ऐतिहासिक जनादेश के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई. आज का दिन भाजपा और उसके सहयोगी दलों का है. कांग्रेस को चाहिए कि एक अमित शाह ले आएं”

इस लोक सभा चुनाव में पीडीपी का सफाया होता दिख रहा है. प्रमुख मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस और बीजेपी के बीच देखा जा रहा है.

सुरक्षा कारणों की वजह से अनंतनाग लोकसभा सीट पर तीन चरणों में वोटिंग हुई थी.

2014 में महबूबा मुफ़्ती ने नेशनल कांफ्रेंस के मिर्ज़ा महबूब बेग को 65,417 वोटों से हराया था.

Leave a Reply