अल्लू अर्जुन के लिए तेलंगाना के डीजीपी ने दी ये सलाह

अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले की ख़बर के कुछ देर बाद ही तेलंगाना के डीजीपी जितेंद्र सोनी ने पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ की घटना पर बयान दिया है.

तेलंगाना के डीजीपी जितेंद्र ने कहा, “जहां तक ​​अल्लू अर्जुन का सवाल है, हमारी किसी व्यक्ति से कोई निजी शिकायत नहीं है. लेकिन सभी को राज्य का ज़िम्मेदार नागरिक होना चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि लोगों की सुरक्षा सभी के लिए अहम है और उन्हें इसका पालन भी करना चाहिए.”

तेलंगाना के डीजीपी ने कहा, वो (अल्लू अर्जुन) फ़िल्मों के अभिनेता हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर उन्हें समाज की समस्या को समझना चाहिए. किसी फ़िल्म का प्रचार लोगों की सुरक्षा से ज़्यादा बड़ा नहीं है.

अल्लू अर्जुन अपनी फ़िल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद से लगातार चर्चा में हैं.

अपनी एक पोस्ट में अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों से ज़िम्मेदारी के साथ भावनाओं को व्यक्त करने की अपील की है.

Leave a Reply