हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) और कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली अर्शी खान (Arshi Khan) की जुगलंबदी अक्सर देखी जाती है. ‘बिग बॉस 12’ में इनकी जोड़ी खास नहीं जमी, बावजूद इसके सपना-अर्शी ने मिलकर खूब तहलका मचाया. ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी. अक्सर इन्हें एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हुए देखा जाता है. एक बार फिर सपना और अर्शी की जोड़ी कुश्ती के मंच पर जमी, जहां दोनों ने CWE के रिंग पर जमकर धमाचौकड़ी मचाई|
‘द ग्रेट खली’ के CWE शो में सपना चौधरी और अर्शी खान पहुंचीं. कर्नाल में हुए इस प्रोग्राम में सपना-अर्शी ने कुश्ती की रिंग में अपने शानदार डांस से ऑडियंस को एंटरटेन किया. सपना चौधरी ने ग्रैंड एंट्री की जबकि अर्शी खान ने ‘रश्के कमर’ गाने पर जमकर ठुमके लगाए..