अधूरे KMP एक्सप्रेसवे को ‘जबरन’ खोलकर PM नरेंद्र मोदी ने जनता की ज़िन्दगी को खतरे में डाला : कांग्रेस

दिल्ली की सड़कों से भारी वाहनों को घटाकर प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से बनाए गए KMP एक्सप्रेसवे पर 6,400 करोड़ रुपये का खर्च आया है

दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का बोझ कम करने के उद्देश्य से बनाए गए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के गुरुग्राम में उद्घाटन करेंगे. वहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी को गुजरात दंगों में एसआईटी जांच में क्लीन चिट मिलने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. पिछले मंगलवार को यह याचिका सुप्रीम कोर्ट के सामने आई थी, जिसपर याचिकाकर्ता के वकील की शुरुआती दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सुनवाई करने की बात कहते हुए सुनवाई की तारीख़ 19 नवंबर तय की थी. सीबीआई बनाम सीबीआई केस में आलोक वर्मा सीलकवर में आज जवाब दाखिल करेंगे. मीटू मामले में भी आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. रिजर्व बैंक के केन्द्रीय निदेशक मंडल की आज बैठक होनी है. इस बैठक में सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा सकता है.  महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत भी आज से होगी. इस सत्र में फडणवीस सरकार मराठा आरक्षण का विधेयक ला सकती है.इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

अधूरे KMP एक्सप्रेसवे को 'जबरन' खोलकर PM नरेंद्र मोदी ने जनता की ज़िन्दगी को खतरे में डाला : कांग्रेस

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम (गुड़गांव) में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP एक्सप्रेसवे) या वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए कहा, “यह हरियाणा के लिए अहम दिन है… यह राज्य में यातायात क्रांति लेकर आएगा…” इस मौके पर पिछली UPA सरकार पर बरसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक्सप्रेसवे को एक दशक पहले कॉमनवेल्थ खेलों के समय ही तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन भ्रष्टाचार की वजह से इसमें देरी हुई. प्रधानमंत्री ने UPA सरकार पर जनता के ‘पैसे को नष्ट करने’ का आरोप लगाया, क्योंकि निर्माण की लागत देरी की वजह से बढ़ी.

दूसरी ओर, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMP एक्सप्रेसवे) को जनता के लिए खोले जाने से पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अथवा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ‘अधूरे एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर जनता की ज़िन्दगी को खतरे में डालने की’ ज़िम्मेदारी लेंगे|

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी तथा मुख्यमंत्री (मनोहरलाल खट्टर) आज गैरकानूनी तरीके से और जबरन अधूरे KMP एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर हज़ारों लोगों की ज़िन्दगी को खतरे में डाल रहे हैं…” रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि हाईवे का अभी तक इंजीनियरों ने परीक्षण तक नहीं किया है, तथा थर्ड पार्टी सलाहकार ने भी इसे सम्पूर्णता प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया है.

 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रचार अभियान के दौरान धार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा, “गुजरात में (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी ने बहुत मंदिरों के दर्शन किए, लेकिन जब मंदिर में दर्शन के वक्त वह घुटनों पर बैठे, तो पुजारी को बोलना पड़ा, कि यह मंदिर है, मस्जिद नहीं…”

Leave a Reply