क्रिकेट का सबसे धमाकेदार मैच हुआ है. दीवाली से पहले ही पटाखे फूटे हैं. क्रिकेट इतिहास में किसी 50 ओवरों के मैच में पता है कितने रन बने? 300 या 400 या 500? नहीं, 600 से सिर्फ 4 कम. यानी 596. वो भी 3 विकेट के नुकसान पर. 4 सेंचुरी लगीं. अब सुनिए ये रन बने कैसे. पहले बल्लेबाज ने 80 गेंद पर 130, दूसरे ने 71 पर 124, तीसरे ने 56 पर 120 और चौथे ने 84 गेंदों पर 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पारी में 64 चौके लगे और हैरानी की बात ये कि इतने रनों के पहाड़ में सिर्फ 3 छक्के ही लगे. 88 रन तो सिर्फ और सिर्फ एक्सट्राज से आए जिमें 75 वाइड बॉल थीं.
मगर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. सामने वाली टीम जब इस विशालकाय स्कोर का पीछा करने उतरी तो सिर्फ 25 के स्कोर पर निपट गई. सही सुना. सिर्फ 25 और मैच 571 रनों से हारी. इस टीम में चार बल्लेबाज तो 0 पर आउट हुए और कोई भी 9 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. ये मैच पुरुषों की क्रिकेट का नहीं, वीमेन्स क्रिकेट में हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के ए़डिलेड में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर ये मैच हुआ. नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स और पोर्ट एडिलेड के बीच ये मैच था.जीतने वाली टीम नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट्स की कप्तान ने कहा कि इतने बड़े टारगेट को देख भरोसा ही नहीं हो रहा था. हम लोग किसी तरह के रिकॉर्ड के लिए नहीं खेल रहे थे. बल्लेबाज बैटिंग करते गए औऱ ये स्कोर बनता चला गया.” वहीं ऑस्ट्रेलिया में जेट्स वीमन्स क्रिकेट की डायरेक्टर जेनेथ ने कहा कि हम लोग सोच रहे थे कि ये कोई रिकॉर्ड स्कोर है या नहीं. मगर अब ये कन्फर्म हो गया है कि ये क्लब क्रिकेट का रिकॉर्ड है.
वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोरों की बात करें तो इसी साल न्यूजीलैंड की महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 490/4 का स्कोर बनाया था. वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैड की टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल बनाए 481/6 का स्कोर है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ साल 1997 में बनाया 455 का स्कोर है. चौथे नंबर पर इंग्लैंड का पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में बनाया 444/3 और आखिरी में श्रीलंका का नीदरलैंड्स के खिलाफ 443/9 का स्कोर है. ये 2006 में बना था.
RRB Group D Exam Center 2018, centre city, shift has been published on October 05, 2018, at 5:45 PM, for candidates whose exam is from October 16 to 26, 2018. Other candidates whose exam are October 29, 2018 onwards can check RRB Exam Center, date, city, shift from October 18, 2018. RRB Group D exam details was announced on September 9, 2018, for candidates whose exams are until October 16, 2018, and they can still check it from RRB Group D Login. Railway Recruitment Board has also issued RRB Group D Admit Card 2018 at same login where exam details are available.