राजकोट ट्रेन स्टापेज करकबेल क्षेत्र के लिए एक बड़ी शौगात : डॉ कैलाश जाटव

माननीय श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद मंडला एवं एवं आयुष एवं पीएच ई राज्य मंत्री श्री जालम सिंह जी पटेल सांसद कैलाश सोनी जी एवं क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर कैलाश जाटव

के प्रयासो से करकबेल क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग राजकोट एक्सप्रेस के करकबेल स्टापेज की माननीय श्री पियूष गोयल रेल मंत्री भारत सरकार से करकबेल स्टापेज स्वीकृत कराने पर समस्त विधान सभा क्षेत्र वासिओ एवं पार्टी कार्यकर्ताओं मैं हर्ष है ट्रेन का स्टॉपेज 30 अगस्त दिन गुरुवार को राजकोट सोमनाथ जबलपुर जबलपुर सोमनाथ ट्रेन का स्टॉपेज होना है इसमें क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह किया जाता है की रेलवे स्टेशन करकबेल पहुंचकर सम्मानीय अतिथियों एवं ट्रेन के स्वागत में ट्रेन स्टॉपेज के महत्व को संजय यह ट्रेन करकबेल क्षेत्र के विकास में नया योगदान लिखेगी आप सभी से अनुरोध हैं 30 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे करकबेल रेलवे स्टेशन पहुंचा जय हिंद जय भारत
निवेदक भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष करकबेल राजेश तिवारी

Leave a Reply