यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कुल 24 प्रस्ताव पास हुए. कैबिनेट मीटिंग के बाद यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने कैबिनेट के फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी दी. कैबिनेट ने 9 नई नगर पंचायतों के साथ-साथ आगरा नगर निगम और शाहजहांपुर नगर निगम के सीमा विस्तार को अपनी मंजूरी दे दी है.
श्रीकांत शर्मा बोले- हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर रहे
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा और उस पर की जा रही कार्रवाई पर चर्चा करते हुए राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी फुटेज हैं. हम हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर रहे हैं. हम उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.
लखनऊ में हुए घटनाक्रम पर बात करते हुए बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने आगे कहा कि यह एक साजिश थी. जिन लोगों ने संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है, पुलिस पर पत्थरबाजी की है, उनकी पहचान की जा रही है. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा.
Shrikant Sharma, state minister: People involved in the violence are being identified and strict action will be taken against them. Opposition parties tried to take political advantage of the situation in the state. Nobody will be spared. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/frc97VJL81
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 24, 2019
कैबिनेट बैठक में पास हुए ये प्रस्ताव
1- नए मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत जो पुराने भवन थे उसे गिराना है, जनपद एटा 17 भवन है, 96.55 लाख की धनराशि खर्च होगा
2- हरदोई जनपद में भी 20 भवन हैं, जो ध्वस्त होंगे, 1 करोड़ 65 लाख होगा खर्च
3- गोरखपुर के अंदर जनपद न्यायालय में 24 भवन बनने हैं, इसका प्रस्ताव, 3.69 करोड़ खर्च आएगा
4- न्यायिक प्रशिक्षक गोमती नगर में भी ऐसा ही कार्य है, जिसमें 200 कक्ष में एसी लगनी है
5- मनरेगा के अंर्तगत विलंब से मजदूरी भुगतान पर सरकार द्वारा विलंब भुगतान भी दिया जाएगा, 15 दिवस के अंदर अगर मजदूरी का भुगतान न होने पर केंद्र सरकार या राज्य सरकार के वेतन से वसूली की जाएगी. मजदूरी दर का 0.50 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा
6- प्रदेश के बुंदेलखंड और विन्ध्य क्षेत्र में पेय जल योजना के निर्माण हेतु 86 हजार करोड़ की आवश्यकता का प्रारंभिक आकलन किया गया था, पेयजल योजना के तहत यहां काम होना है, 9 जनपदों के अंतर्गत काम होना है, बुंदेलखंड के अंतर्गत काम होगा
7- उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्रावसान किया गया
8- श्रम विभाग के अधीन सेवा योजन प्रभाग में उत्तर प्रदेश सेवा नियमावली के प्रक्षापंन के विषय में बदलाव किया गया
9- शाहजहांपुर नगर निगम सीमा का विस्तार
10 – नगर निगम आगरा का विस्तार किया गया
11 – 9 नई नगर पंचायत
12 – अलीगढ़ – मढ़रोक नगर पंचायत
13 – कुशीनगर – तमकुही
14 – फतेहपुर – जहानाबाद नगर पंचायत
15 – जौनपुर – गौराबाग बादशाहपुर नगर पंचायत
16 – कानपुर देहात – राजपुर
17 – महराजगंज – पन्यारा
18 – महराजगंज का परतावल
19 – लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बा को नगर पंचायत बनाया गया
20 – नए नगर निगम के सीमा विस्तार किए गए है उनके और प्रस्ताव हैं