
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी ने बजट सत्र के दौरान ऐलान किया है कि उलेमाओं को दुपहिया वाहन खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने उलेमाओं का पेंशन 1500 से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया है. इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि हज हाउस के लिए 15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने ऐलान किया कि जयललिता ने महिला बच्चों के लिए काम किया और महिला बच्चों के लिए कई योजनाएं दीं. हमारी राज्य सरकार 24 फरवरी को जयललिता के जन्मदिन को राज्य महिला बाल संरक्षण दिवस के रूप में बनाएगी. बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि तीन जिलों का चयन किया जाएगा जहां लड़कियों का अनुपात अधिक है और इन जिलों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पुरस्कार दिया जाएगा.
Tamil Nadu: CM Edappadi K Palaniswami during the Budget Session of the state Assembly has announced 50% subsidy for 'ulemas' to buy two-wheelers & hiked their pension from Rs 1,500 to Rs 3,000. He has also announced that Rs 15 crore fund to be allotted for Haj house. (File pic) pic.twitter.com/LCHJYc25KQ
— ANI (@ANI) February 19, 2020
सरकारी अनाथालयों में पलने वाली बच्चियों के लिए भी फंड की राशि बढ़ा दी गई है. पहले यह 2 हजार रुपये प्रति माह थी, जिसे बढ़ाकर 4 हजार रुपये प्रति माह कर दी गई है. अनाथ बच्ची की उम्र 21 साल होने पर उसके खाते में 2 लाख रुपये जमा कराए जाएंगे.
बजट के दौरान तमिलनाडु के कानून मंत्री सीवी शनमुगम ने कहा कि हमने राजीव गांधी हत्या मामले में कैदियों की रिहाई के लिए विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्यपाल को इस संबंध में निर्णय लेना चाहिए.