शिवराज कैबिनेट का विस्तार ,तीन मंत्रियों ने ली शपथ

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्रिमंडल के ताजा विस्तार में तीन नए मंत्रियों ने शपथ ली है। इनमें नरसिंहपुर के विधायक जालम सिंह पटेल के अलावा नारायण कुशवाहा और बालकृष्ण पाटीदा-र ने भी मंत्री पद की शपथ ली। नारायण सिंह कुशवाहा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, जबकि दो अन्य मंत्रियों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है।

मंत्रिमंडल में इस बार पाटीदार और पटेल नेताओं को तरजीह दी गई है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले शिवराज ने तीन नए चेहरों को अपने कैबिनेट में शामिल किया है.इस मौके पर सीएम चौहान के अलावा, उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री और शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे.



विधायक जालम सिंह पटेल महाकौशल क्षेत्र से आते हैं. जालम नरसिंहपुर से विधायक हैं और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के छोटे भाई हैं. सीएम शिवराज द्वारा अपने कैबिनेट का विस्तार साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया गया है. इसे राज्य के लोगों की क्षेत्रीय आकांक्षाओं को संतुलित करने के लिए बीजेपी के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.




कांग्रेस ने दो विधानसभा क्षेत्रों (मुंगावली और कोलारस) में मॉडल आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट के विस्तार का विरोध किया था. बता दें कि इन क्षेत्रों में 24 फरवरी चुनाव होने हैं.




इधर कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद विवेक तनखा द्वारा की गई शिकायत के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव बीपी सिंह को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। जवाब आने के बाद चुनाव आयोग इस बारे में अपना फैसला सुनाएगा।




 

वर्तमान में शिवराज सरकार के तीसरे कार्यकाल में सीएम के अलावा 19 कैबिनेट मंत्री और नौ राज्य मंत्री हैं. तीन विधायकों के कैबिनेट में शामिल होने के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो गई है. बता दें कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, राज्य में अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी 2003 से सत्ता में है.

Leave a Reply