रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के वर्जीनिया में नॉरफॉक में नौसेना एयर स्टेशन बेस का दौरा किया. इस दौरान वहां बोइंग लड़ाकू जेट का प्रदर्शन भी हुआ.
राजनाथ सिंह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बुधवार को दूसरे 2+2 डायलॉग के लिए अमेरिका पहुंचे. वहीं राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका में नेवल एयर स्टेशन ओसाका, नॉरफॉक का दौरा किया और एक स्थिर प्रदर्शन और एफ/ए-18 ई उड़ान प्रदर्शन का भी अवलोकन किया.’
Visited the Naval Air Station Oceana, Norfolk in the USA and observed a static display, and also F/A-18E flight demonstration. pic.twitter.com/fP90FZSYCk
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) December 18, 2019
एक दूसरे ट्वीट ने उन्होंने कहा, ‘नेवल स्टेशन नॉरफॉक में मुझे यूएसएस ड्वाइट डी. ईसेनहॉवर, निमित्ज श्रेणी के एयरक्राफ्ट पर जाने का मौका मिला और हमने भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मजबूत रक्षा संबंधों पर विचार किया.’
At the Naval Station Norfolk, I had the opportunity to be on board USS Dwight D. Eisenhower, the Nimitz-class aircraft carrier and we reflected on the strong defence ties between India and the United States. pic.twitter.com/3mb11kF23w
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) December 18, 2019
वहीं एयर स्टेशन में सिंह की यात्रा के महत्व को देखते हुए कहा जा रहा है कि भारत अपने वायु सेना और नौसेना दोनों के लिए लड़ाकू जेट के इन विकल्पों पर गंभीरता से विचार कर रहा है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि एफ/ए-18 ई के निर्माता बोइंग ने इन लड़ाकू जेट विमानों के ब्लॉक III की पेशकश की है.