नील नदी जो अफ्रीका में करीब 6853 किलोमीटर की लंबाई में बहती है. नेचर जियोसाइंस मैगजीन में प्रकाशित लेख के अनुसार इसकी उम्र करीब 3 करोड़ साल है. यानी पहले से ज्ञात उम्र से 6 गुना ज्यादा. पहले माना जाता था कि इसकी उम्र 50 लाख साल है. भूगर्भशास्त्री क्लाउडियो फेसेना और उनकी टीम ने यह खुलासा किया है. आइए जानते हैं दुनिया की सात सबसे पुरानी नदियों के बारे में…
नील नदीः 10 देशों में बहती है, लंबाई 6853 किलोमीटर
नील नदी अफ्रीका के करीब 10 देशों में कुल 6853 किलोमीटर लंबी दूरी तय करती है. ये देश हैं – मिस्र, सुडान, इथियोपिया, युगांडा, कॉन्गो, केन्या, तंजानिया, रवांडा, बुरुंडी और एरिट्रिया. इसके बाद जाकर मेडिटेरेनियन सागर में मिल जाती है. उम्र 3 करो़ड़ साल
कोलोराडो नदीः 2 देशों में बहती है, लंबाई 1450 किलोमीटर
कोलोराडो मुख्यतः तीन देशों में बहती है. ये हैं अमेरिका और मेक्सिको. इसकी कुल लंबाई 1450 किलोमीटर है. यह अमेरिका के कोलोराडो, उटा, एरिजोना, नेवादा, कैलिफोर्निया और मेक्सिको के बाजा कैलिफोर्निया और सोनोरा प्रांत में बहती है. यह कैलिफोर्निया की खाड़ी में मिल जाती है. उम्र 7 करोड़ साल.
सुसक्वीहन्ना नदीः अमेरिका में बहती है, लंबाई 747 किमी
सुसक्वीहन्ना नदी अमेरिका के मैरीलैंड, पेंसिलवेनिया और न्यूयॉर्क में बहती है. इसकी कुल लंबाई 747 किलोमीटर है. इसके बाद यह चेसापिके खाड़ी में जाकर मिल जाती है. इसकी उम्र 30 करोड़ साल से ज्यादा है.
फ्रेंच ब्रॉड नदीः अमेरिका में बहती है, लंबाई 351 किलोमीटर
फ्रेंच ब्रॉड नदी अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना और टेनेसी प्रांतों में बहती है. इसके बाद अंत में जाकर टेनेसी नदी में मिल जाती है. यह अमेरिका की तीसरी सबसे पुरानी नदी है. इसकी उम्र भी 30 करोड़ साल से ज्यादा है
मीयूज नदीः तीन देशों में बहती है, लंबाई 950 किलोमीटर
मीयूज नदी फ्रांस, बेल्जियम और नीदरलैंड में 950 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसके बाद यह अंत में उत्तरी सागर में जाकर मिल जाती है. इसकी उम्र 32 से 34 करोड़ साल के बीच बताई जाती है. यह नदी कई विलुप्तप्राय प्रजातियों का रहवास केंद्र है.
न्यू नदीः अमेरिका में बहती है, लंबाई 515 किलोमीटर
न्यू नदी अमेरिका के तीन प्रांतों उत्तरी कैरोलिना, वर्जीनिया और पश्चिम वर्जीनिया में कुल 515 किलोमीटर की लंबाई में बहती है. अंत में जाकर कनावा नदी में मिल जाती है. इसकी उम्र करीब 36 करोड़ साल है. यह दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी नदी मानी जाती है
फिंके नदीः ऑस्ट्रेलिया में है दुनिया की सबसे पुरानी नदी
फिंके नदी ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी हिस्से से लेकर उत्तर-दक्षिण ऑस्ट्रेलिया तक कुल 750 किलोमीटर की लंबाई में बहती है. इसके बाद यह आयरे झील में जाकर मिल जाती है. इसकी उम्र 36 करोड़ साल से ज्यादा मानी जाती है