Nawaz Sharif Verdict पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में 7 साल की सजा हुई है| भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने उन्हें एक मामले में बरी किया गया तो वहीं अन्य मामले में 7 साल की जेल की सजा सुनाई|
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को एक और बड़ा झटका लगा है. अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार रोधी कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई गई है| जबकि फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामले में सबूतों की कमी के कारण उन्हें बरी कर दिया गया है|इसके अलावा उन पर 2.5 Million Dollar का जुर्माना भी लगाया गया है. नवाज शरीफ को कोर्ट के अंदर ही गिरफ्तार किया गया है|उन्हें कोटलखपत जेल भेजा जाएगा.
आपको बता दें कि इनमें से एवनफील्ड प्रोपर्टीज केस में इसी जुलाई में नवाज शरीफ को 11 साल, उनकी बेटी मरियम शरीफ को 8 साल और दामाद रिटायर्ड कैप्टन मोहम्मद सफदर को एक साल की सजा हुई थी|
बीते दिनों ही नवाज शरीफ की पत्नी का भी निधन हो गया था, इसी कारण वह पिछले काफी समय से पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए थे. गौरतलब है कि पाकिस्तान में इसी साल हुए आम चुनाव से ठीक पहले ही नवाज शरीफ लंदन से पाकिस्तान वापस आए थे और उन्होंने अपनी गिरफ्तारी दी थी|
News by :AAJ TAK