4 दशक से भी ज्यादा लोगों को अपनी एक्टिंग से गुदगुदाने वाले एक्टर कादर खान की हालत काफी नाजुक है।
81 साल के कादर खान अस्पताल में भर्ती है जहां पर उन्हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया है।
खबरों की मानें तो कादर खान के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक कादर खान के बेटे सरफराज ने कादर खान की तबीयत की जानकारी दी।
सरफराज ने बताया कादर खान प्रोगेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के शिकार है।
इस बीमारी की वजह से कादर खान का दिमाग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
वहीं सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी जिसकी वजह से डॉक्टरों ने कादर खान को वेंटीलेटर पर रखा है।
कहा जा रहा है कि कादर खान में निमोनिया के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं।
कादर खान के बेटे सरफराज के मुताबिक डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है।
कादर खान की बीते साल घुटनों की भी सर्जरी हुई थी जिसके बाद से लगातार उनकी सेहत में गिरावट हुई है।
इससे पहले कई बार कादर खान की निधन की खबरें सोशल मीडिया पर आईं जो मात्र अफवाह साबित हुईं।
कादर खान लंबे वक्त से सिनेमाजगत से दूर हैं और बेटे और बहू के साथ कनाडा में रहते हैं।
कादर खान ने करीब 300 फिल्मों में काम किया है।
इसके साथ ही करीब हिंदी और उर्दू में 250 फिल्मों के डायलॉग भी लिखे हैं।
यहां तक कि राजेश खन्ना और मुमताज की साल 1974 में आई फिल्म ‘रोटी’ के लिए कादर खान ने ही डायलॉग लिखे थे।
इस काम के लिए कादर खान को 1 लाख 21 हजार रुपए दिए गए थे।
कादर खान ने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की।
इन फिल्मों में ‘हिम्मतवाला’, ‘कुली नंबर वन’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘खून भरी मांग’, ‘कर्मा’, ‘सरफरोश’ और ‘धर्मवीर’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
कादर खान आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म ‘दिमाग का दही’ में नजर आए थे।
साल 2013 में कादर खान को फिल्मों में योगदान के लिए साहित्य शिरोमनी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।