जानें, JioFiber के सभी प्लान्स, वेलकम ऑफर और फ्री डिवाइसेज के बारे में

Reliance JioFiber के सभी प्लान का ऐलान हो चुका है. मोटे तौर पर दो तरह के प्लान्स हैं. एक प्लान मंथली है और दूसरा लॉन्ग टर्म प्लान हैं. ये सभी ब्रॉडबैंड प्लान प्रीपेड हैं. प्लान की शुरुआत 699 रुपये से होगी. मिनिमम स्पीड 100Mbps की है और मैक्सिमम 1Gbps तक की है.

कनेक्शन लेने के लिए आपको क्या करना होगा?

Reliance JioFiber का कनेक्शन लेने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. My Jio ऐप से भी सजिस्टर कर सकते हैं. लोकेशन, मोबाइल नंबर और मांगी गई जानकारी दे कर रजिस्टर कर सकते हैं. अगर आपकी लोकेशन पर JioFiber की उपलब्धता होगी तो कंपनी की तरफ से संपर्क किया जाएगा.कनेक्शन के लिए कितने पैसे देने होंगे?

Reliance JioFiber का नया कनेक्शन लेने के लिए आपको 2500 रुपये देने होंगे. इनमें से 1000 रुपये रिफंडेबल हैं, जबकि 1500 रुपये रिफंड नहीं होंगे.

कनेक्शन लेने पर कौन से डिवाइस मिलेंगे?

हर प्लान के साथ अलग अलग सुविधाएं मिलेंगी. शुरुआती प्लान 699 रुपये का है. जीएसटी अलग से देना होगा.699 (Bronze) रुपये के प्लान के साथ आपको क्या मिलेगा? GST अलग से.  

699 रुपये के प्लान में आपको 100Mbps स्पीड के साथ इंटरनेट मिलेगा.  डेटा लिमिट 100GB का होगा. शुरुआती ऑफर के तौर पर आपको 50GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा.  100GB डेटा खत्म कर लिया है तो आपको 1Mbps की स्पीड मिलेगी. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी.

इस प्लान के साथ आपको JioHome Gateway मिलेगा जिसकी वैल्यू 5000 रुपये की है. 4K सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा जिसकी वैल्यू 6400 रुपये की है. इसके अलावा Jio Content का ऐक्सेस मिलेगा.

849 रुपये का SILVER प्लान

इस प्लान के साथ भी 100Mbps की स्पीड मिलेगी. 200GB डेटा फ्री मिलेगा और शुरुआत में तीन महीने के लिए आपको 200GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. 4K सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा जिसकी वैल्यू 6400 रुपये की है. इसके अलावा Jio Content का ऐक्सेस मिलेगा. डेटा खत्म होने के बाद 1Mbps की स्पीड मिलेगी.1,299 रुपये का GOLD प्लान

इस प्लान के तहत 250Mbps की स्पीड मिलेगी. 500GB डेटा मिलेगा. शुरुआती ऑफर के तौर पर 250GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. 4K सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा जिसकी वैल्यू 6400 रुपये की है. इसके अलावा Jio Content का ऐक्सेस मिलेगा. डेटा खत्म होने के बाद 1Mbps की स्पीड मिलेगी.2,499 रुपये का DIAMOND प्लान

इस प्लान में आपको 500Mbps की स्पीड मिलेगी. 1250GB डेटा मिलेगा. शुरुआती ऑफर के तौर पर 250GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. 4K सेट टॉप बॉक्स भी मिलेगा जिसकी वैल्यू 6400 रुपये की है. इसके अलावा Jio Content का ऐक्सेस मिलेगा. डेटा खत्म होने के बाद 1Mbps की स्पीड मिलेगी. Jio Gateway भी मिलेगा.3,999 रुपये का PLATINUM प्लान

इस प्लान में आपको 1Gbps की स्पीड मिलेगी. 2500GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा सेट टॉप बॉक्स, जियो गेटवे और कॉन्टेंट मिलेंगे.  

8,499 रुपये का TITANIUM प्लान

इसके तहत आपको 1Gbps की स्पीड मिलेगी. 5000GB डेटा मिलेगा. इस प्लान के साथ भी सभी डिवाइसेज फ्री दिए जाएंगे.  

इन सभी प्लान्स के साथ फ्री वॉयस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग, जीरो लेटेंसी गेमिंग, कॉन्टेंट शेयरिंग और डिवाइस सिक्योरिटी मिलेगी. जो भी एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है वो 6 महीने तक के लिए है. 2,499 रुपये के ऊपर के प्लान के साथ वीआर हेडसेट और फर्स्ट डे फर्स्ट शो मूवीज का ऐक्सेस मिलेगा.

क्या है Welcome Offer?

इस ऑफर के तहत लॉन्ग टर्म प्लान्स आते हैं. सालाना प्लान लेने पर आपको स्पीकर या टीवी मिलेंगे. 699 रुपये वाले प्लान को सालाना सब्सक्राइब कराने के लिए आपको 8388 रुपये देने होंगे. इसमें आपको 1200GB डेटा 100Mbps की स्पीड मिलेगा. एक स्पीकर फ्री है और इसके साथ सेट टॉप बॉक्स और जियो गेटवे भी मिलेगा.

ये हैं सालाना प्लान

bronze_090619120605.jpg
silver_090619120634.jpg
gold_090619120702.jpg
diaomond_090619120720.jpg
platinum_090619120802.jpg
titanium_090619120815.jpg
monthly_090619121928.jpg
ये हैं मंथली ऑफर
welcome_090619121952.jpg
ये हैं वेलकम ऑफर

Leave a Reply