Race Walk: भावना जाट को टोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट

एथलीट भावना जाट ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. राजस्थान की इस एथलीट ने रांची में शनिवार को नेशनल चैम्पियनशिप में 20 किमी रेस वॉक कैटेगरी में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ यह उपलब्धि हासिल की.

24 साल की भावना ने महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल रेस 1:29.54 घंटा में पूरी की. जबकि ओलंपिक क्वालिफाई करने के लिए 1:31.00 घंटा समय की दरकार थी. इस साल टोक्यो ओलंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक खेला जाएगा.

उल्लेखनीय है कि भावना ने पिछले साल अक्टूबर में 1:38.30 घंटा का समय निकाला था, जिसे उन्होंने रांची में पीछे छोड़ दिया.

दूसरी तरफ, प्रियंका गोस्वामी कुछ ही सेकंड्स से क्वालिफाई करने से चूक गईं. प्रियंका ने 1:31.36 का समय निकाला.

ओलंपिक कोटा हासिल करने के बाद भावना ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य 1: 28-1: 29 था. यह पिछले तीन महीने की कड़ी मेहनत का नतीजा है.’




Leave a Reply