नेवी में जासूसी के बड़े रैकेट का खुलासा, कई गिरफ्तार, PAK से जुड़े हैं तार

भारतीय नेवी में जासूसी करने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. आंध्र प्रदेश की खुफिया एजेंसी, केंद्रीय खुफिया एजेंसी और नौसेना की खुफिया एजेंसी ने संयुक्त अभियान चलाकर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया.

इस मामले में नौसेना कर्मियों, हवाला करोबारियों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस रैकेट के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. इसके साथ ही इस रैकेट के तार दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई जगहों से जुड़े होने की बात सामने आई है. फिलहाल, रैकेट के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है.

ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज

इस संयुक्त ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज’ नाम दिया गया और इसके जरिए जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया गया. वहीं मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. इस मामले में इस रैकेट से जुड़े दूसरे संदिग्धों की तलाश की जारी है. साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.



Leave a Reply