दबोचा गया छोटा शकील का भाई कस्टडी की कोशिश में भारत

माफिया डॉन छोटा शकील 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में से एक है. उसे अंडरवर्ल्ड के सबसे बड़े डॉन दाऊद इब्राहिम का खास आदमी माना जाता है. हथियारों की तस्करी करना और फिरौती वसूलना इसका प्रमुख धंधा है|

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के भाई अनवर को अबू धाबी के एयरपोर्ट पर कस्टम्स एंड अबू धाबी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है| अनवर के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है|

गिरफ्तारी के बाद भारतीय दूतावास छोटा शकील के भाई अनवर को अपने गिरफ्त में लेने की कोशिशों में जुटा है, जबकि पाकिस्तानी दूतावास भी उसे पकड़ने की कोशिश में लगा हुआ है. पाक का दावा है कि अनवर के पास पाकिस्तान का पासपोर्ट है, इस लिहाज से उसे सौंपा जाना चाहिए|स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि अनवर के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उसे पकड़ा जा सका. अनवर बाबू शेख के खिलाफ पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी है|

बॉलीवुड की हस्तियों के साथ इसके संबंध अक्सर चर्चाओं में रहे हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में यही दाऊद इब्राहिम का पैसा लगाता है. कहा जाता है कि कुख्यात डॉन छोटा राजन ने छोटा शकील के डर से ही खुद को गिरफ्तार कराया था|राजन के पकड़े जाने के बाद छोटा शकील ने धमकी दी थी कि वे राजन को जेल में घुसकर मारेंगे. इस धमकी के बाद जेल में बंद छोटा राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है|

One Reply to “दबोचा गया छोटा शकील का भाई कस्टडी की कोशिश में भारत”

Leave a Reply to VirenCancel reply