इस बार भी पीएम मोदी के भाषण के केंद्र में गरीब ही होगें. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के लिए देशभर के लोगों से वेपसाइट और ऐप के जरिए सुझाव मांगे थे. इस बार प्रधानमंत्री को करीब 30,000 से ज्यादा सुझाव मिले हैं
आज आजादी की 72वीं सालगिरह मना रहा है. इसको लेकर राजधानी दिल्ली में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इस मौके पर लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा कि अब बदलाव का वक्त है, हम मक्खन नहीं पत्थर पर लकीर खींचने वाले हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि 2013 की रफ्तार से चलते तो कई कामों में दशकों लग जाते. लाल किले पर भाषण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को ट्विटर पर बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ”स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं! जय हिंद!” लाल किले पर तिरंगा फहराने से पहले राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि दी.