हरियाणा में बदला गेम, बीजेपी-JJP मिलकर बना सकते हैं सरकार

 महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है. अब तक के नतीजों से महाराष्ट्र में जहां बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रहा है, वहीं हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के लिए हालात चुनौतीपूर्ण हैं. हालांकि, बीजेपी हरियाणा में भी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. साथ ही सूत्रों के मुताबिक, यह जानकारी भी सामने आ रही है कि जेजेपी बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार है.

जानकारी आ रही है कि दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी. हालांकि, इससे पहले यह खबर आई थी कि जेजेपी ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री पद की शर्त रखी है. लेकिन अब जो जानकारी आ रही है वो राज्य के समीकरण बदलने वाली है.

Leave a Reply