अभी जैसे ही लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आख़िरी चरण का प्रचार थमा, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस तो हुई अमित शाह के लिए क्योंकि उन्होंने हलके हाथ से सवालों के जवाब दिए. लेकिन मोदी के लिए प्रेस अपीयरेंस जैसा ही मामला रहा. मोदी जी कुछ सवाल-जवाब टाइप मोड में आए नहीं. और जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किए तो निशाना अमित शाह की ओर मोड़ दिया.
# क्या कहा था मोदी ने:
मोदी ने पार्टी अध्यक्ष का सम्मान करने की बात कही थी. उनके कहने का कुल लब्बोलुआब था कि हम सब पार्टी अध्यक्ष की अध्यक्षता में ही आगे बढ़ रहे हैं. अब रुझान सामने हैं. तस्वीर साफ़ ही है. नतीजे भी आ ही रहे हैंl
# क्या वजह है ये कहने की
वजह साफ़ है. जीतने का अंतर. विक्ट्री मार्जिन.
मोदी वाराणसी में 329568 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से 510787 वोटों से ताबड़तोड़ लीड लिए हुए जीत की ओर बुलेट ट्रेन की गति से आगे बढ़ रहे हैं.