चीन से आने वाले हर पैंसेजर पर नजर, संदिग्धों की आई मेडिकल रिपोर्ट

कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट पर है. चीन से आने वाले हर पैंसेंजर की जांच की जा रही है. बंगलुरू एयरपोर्ट पर 21 जनवरी के बाद से अब तक 2572 लोगों का परीक्षण किया गया. गनीमत की बात है कि अभी तक कोई संदिग्ध नहीं मिला है.

इस बीच मुंबई के दो पैंसेजर और हैदराबाद और बंगलुरू के एक-एक पैसेंजर की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है. चारों पैंसेजर कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं हैं. मुंबई का एक पैंसेजर राइनो वायरस, जबकि दूसरा पैसे कोल्ड वायरस का शिकार है.

बंगलुरू के एक संदिग्ध का परीक्षण करने के बाद उसकी रिपोर्ट भी आ गई है और उसकी रिपोर्ट निगेटिव है. इस बीच पटना और जयपुर में एक-एक मरीज को वायरस से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चीन से आए लोगों पर नजर रखेगा राजस्थान

इस बीच राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों को आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिया है.

चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन को चीन से एमबीबीएस का अध्ययन कर आए चिकित्सकों के कोरोना वायरस से प्रभावित होने की आशंका  पाए जाने पर संदिग्ध मरीज को तत्काल आइसोलेशन में रखने एवं उनके पूरे परिवार की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिया है.




Leave a Reply