बीजू जनता दल (BJD) अब राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करेगी. इससे पहले बीजेडी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन किया था.
ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि हम एनआरसी का समर्थन नहीं करेंगे. हमने नागरिकता कानून का इसलिए समर्थन किया क्योंकि ये भारतीय नागरिकों को प्रभावित नहीं करता है.
सीएम ने कहा, ‘नागरिकता कानून संशोधन का भारतीय नागरिकों से कोई लेना-देना नहीं है, यह केवल विदेशियों से संबंधित है. लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी सांसदों ने स्पष्ट कर दिया था कि हम NRC का समर्थन नहीं करते हैं. मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और अफवाह पर ध्यान न दें.’
Odisha CM: #CitizenshipAmendmentAct has nothing to do with Indian citizens, it only deals with the foreigners. BJD MPs in Lok Sabha & Rajya Sabha had made it clear that we don't support NRC, I appeal to citizens to let peace prevail & not to indulge in rumour mongering.(file pic) pic.twitter.com/jMsNKy3ebm
— ANI (@ANI) December 18, 2019
बता दें कि देश में नागरिकता कानून को लेकर काफी विरोध किया जा रहा है. कानून के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और हिसंक प्रदर्शन को भी अंजाम दे रहे हैं.