प्रधानमंत्री के संबोधन पर बोले अखिलेश- 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला

प्रधानमंत्री के लोकसभा में दिए गए संबोधन पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संविधान पर संबोधन दिया था.

Akhilesh said on Prime Minister's address - I heard a resolution of 11 phrases
Akhilesh said on Prime Minister’s address – I heard a resolution of 11 phrases

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव बोले,” बहुत लंबा भाषण था. पत्रकारों से बेहतर कौन जानता होगा कि जुमले से किसको जाना जाता था. आज हमको 11 जुमलों का संकल्प सुनने को मिला.”

अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग (प्रधानमंत्री और बीजेपी) जिस परिवारवाद की बात कर रहे हैं वह उनके दल में भरा पड़ा है. ये कह रहे हैं कि आरक्षण दे रहे हैं. सच्चाई ये है कि पिछड़े, दलित और आदिवासियों का आरक्षण छिना है.”

अखिलेश यादव ने जाति जनगणना पर भी बयान दिया. उन्होंंने कहा, ” जाति जनगणना को लेकर लगातार हम आगे बढ़ रहे हैं. वो दिन आएगा जब जाति जनगणना भी होगी और आबादी के हिसाब से लोगों को हक़ भी मिलेगा.”

Leave a Reply