
कोरोना संकट के दौर प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंद लोगों के लिए अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए थे। वहीं अब प्रवासी भाईयों को नौकरी दिलाने सोनू सूद ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल एक्टर सोनू सूद ने इस बार 1 लाख लोगों को नौकरी दिलाने के लिए बड़ी कंपनी के करार किया।
जहां चाह, वहां राह!
मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की AEPC के साथ साझेदारी. https://t.co/70nOGigEkZ के माध्यम से देश भर की ‘अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों ’ में 1 लाख नौकरियाँ देने का बड़ा वादा|
एक्टर सोनू सूद ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। लिखा कि ‘जहां चाह, वहां राह! मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की AEPC के साथ साझेदारी। pravasirojgar.com के माध्यम से देशभर की ‘अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों’ में एक लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा। धन्यवाद, जय हिंद’।
मेरे जन्मदिन के अवसर पे मेरे प्रवासी भाइयों के लिए https://t.co/UWWbpO77Cf का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद् AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।#AbIndiaBanegaKamyaab pic.twitter.com/rjQ0rXnJAl
मालूम होगा कि सोनू ने अपने जन्मदिन के मौके पर भी तीन लाख नौकरियां देने का वादा किया था। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। लिखा था कि ‘मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए pravasirojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।’