13 साल के लड़के ने ढूंढ निकाला कैंसर का इलाज

इस एक ट्रिक से बच सकती हैं लाखों जानें

13 साल के रिषभ जैन ने पैनक्रिएटिक कैंसर (अग्नाशय कैंसर) का जड़ से खत्म करने वाला इलाज ढूंढ निकाला है. रिषभ के इस इन्वेंशन से लाखों जानों को बचाया जा सकता है. क्योंकि पैनक्रिएटिक कैंसर के मरीज़ों में सरवाइवल रेट सिर्फ 7 से 12 प्रतिशत ही होता है. इससे भी ज्यादा खतरनाक बात ये है कि पैनक्रिएटिक कैंसर को शरीर में लोकेट करना ही बेहद मुश्किल है|

लेकिन रिषभ के बनाए गए टूल से पैनक्रिएटिक कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में हो, वो उस जगह को टार्गेट कर कैंसर को धीरे-धीरे कम कर देगा. जबकि डॉक्टर अग्नाशय (Pancreas) के आस-पास के एरिया के सेल्स को खत्म कर इलाज करते हैं, जिसमें बहुत सारे हेल्दी सेल्स भी मर जाते हैं.|

बता दें, यूएस के ओरेगन शहर के इंडियन-अमेरिकन रिषभ ने डिस्कवरी एजुकेशन 3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज (Discovery Education 3M Young Scientist Challenge) जीता. इस चैलेंज में उन्हें 25000 डॉलर की इनाम राशि भी मिली. 

रिषभ ने आगे बताया कि वो भविष्य में इस राशि को खुद की बनाई नॉनपॉफिट समयक साइंस सोसाइटी में लगाना चाहेंगे. इसके साथ पैनक्रिएटिक कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाना चाहेंगे|

 

Leave a Reply