लाल जोड़े में सज कर दुल्हन बनी दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का विवाह बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के साथ 14th November  को विवाह सम्पन हुआ|दोनों बॉलीवुड के बारे पर्दे में बोहोत ही चर्चित कलाकार हैं| और जैसे उनका काम है बड़े परदे पर उसी तरह दोनों अपनी असल ज़िन्दगी में बोहोत ही अच्छा किरदार निभा रहे हैं|

साउथ इंडियन परंपराओं से हुई इस शादी में सभी मेहमान साउथ के पारंपारिक लुक में ही तैयार हुए थे| सबसे खास थे इस दौरान रणवीर और दीपिका के आउटफिट्स और उनका लुक|

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा हुआ है| ऐसे में सभी उनकी शादी की तस्वीरों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं|बुद्धवार को हुई शादी में दीपिका ने सब्यसाची का डिजाइनर जोड़ा पहना था. इस दौरान दीपिका सब्यसाची के रेड और गोल्डन कलर के ब्राइडल लहंगें में पारंपारिक साउथ इंडियन दुल्हन की तरह सजी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. वहीं रणवीर सिंह की बात करें तो अपनी शादी में सफेद रंग साउथ इंडियन आउटफिट्स पहने हुए थे|

इनकी साथ होने की ख़बरें अक्सर चर्चाओं में रहती थी लेकिन कल दोनों शादी के बंधन में बांध कर हमेशा के लिए एक दुसरे को साथ हो गए हैं|अटकलों के महीनों के बाद बॉलीवुड के सबसे प्रिय जोड़े, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 नवंबर को लेक कोमो के सुरम्य स्थान पर  गठबंधन किया|हम आशा करते है इनकी जोड़ी हमेशा खुश रहे और ऐसे ही आइडियल कपल के रूप में चर्चित रहे|

First Pic of DeepVeer Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, देखें

First Pic of DeepVeer Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, देखें

 

 

Image result for deepika padukone and ranveer kapoor wedding pics

First Pic of DeepVeer Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, देखें

 

First Pic of DeepVeer Wedding: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, देखें

Image result for deepika padukone and ranveer kapoor wedding pics

Leave a Reply