ब्यास, सतलुज नदियों में प्रदूषण को लेकर NGT ने पंजाब सरकार पर लगाया 50 करोड़ रुपये का जुर्माना

Image result for ब्यास, सतलुज नदियों में प्रदूषण को लेकर NGT ने पंजाब सरकार पर लगाया 50 करोड़ रुपये का जुर्माना

ग्रीन ट्रि‍ब्‍यूनल ने पंजाब सरकार पर 50 कराेड़ रुपये का जुर्माना लगाया है| एनजीटी ने सतलुज और व्यास नदी में गंदगी फैलाने के मामले पर जुर्माना लगाया है| वहीं सरकार को एक सप्ताह के अंदर सेंट्रल पॉल्‍यूशन कण्ट्रोल बोर्ड में रकम जमा कराने का निर्देश दिया है|सतलुज और व्‍यास नदी में फैलाई जा रही गंदगी को लेकर एनजीटी ने एक कमिटी का गठन किया था| उस कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद एनजीटी ने पंजाब सरकार को दोषी पाया है और जुर्माना लगाया है| कुछ दिन पहले ही खबर भी आई थी कि पंजाब के गुरदासपुर जिले की एक शुगर मिल द्वारा व्यास नदी में लाखों टन शीरा नहर में बहा दिया था| इसकी वजह से पश्चिमी राजस्थान की नहरों में जहर फैलने का खतरा मंडराने लगा था|

Leave a Reply